अर्जुन की छाल के फायदे
आयुर्वेद में अर्जुन के महत्वपूर्ण
लाभों का वर्णन किया गया है अर्जुन के छाल के अलग-अलग फायदे होते हैं। अर्जुन की
छाल में ट्राइटरपेनाइट होने के कारण अर्जुन की छाल का काढ़ा बनाकर नियमित प्रयोग
से हृदय सम्बन्धित विकार व ब्लड प्रेशर व खून को गाढ़ा होने से रोकने के लिये भी
अर्जुन की छाल का प्रयोग किया जाता है। अर्जुन छाल हृदय से सम्बन्धित बीमारियों के
लिये तो फायदेमंद है ही किन्तु शुगर के लिये भी फायदेमंद है। अर्जुन की छाल की चाय का नियमित प्रयोग कर शरीर
में जमा अतिरिक्त वसा को खत्म करता है,जससे की फैट लॉस भी होता है ।
आयुर्वेद
में अर्जुन के पत्तो के 2-4 बूंद रस के प्रयोग से कान में दर्द आदि कान में होने वाली
बीमारियों को भी ठीक किया जा सकता है। अर्जुन की छाल के निम्नलिखित महत्वपूर्ण
फायदे हैं ।
1.अर्जुन की छाल के काढे का प्रयोग कर ब्लड में कैलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है।
2.ब्लड प्रेशर को नियंत्रित किया जा सकता है।
3.हृदय की मशल्स को मजबूत बनाता है ।
4.नसों को साफ करता है ।
5.ब्लड को गाढ़ा होने से बचाता है ।
6.अर्जुन की छाल की चाय के इस्तेमाल से शुगर/मधुमेह के
स्तर का सामान्य किया जा सकता है ।
7.इन्सुलिन का रजिस्टेन्स कम हो जाता है ।
8.पेनक्रियाज को मजबूत बनाता है ।
9.प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है ।
10.मोटापा कम किया जा सकता है ।
प्रयोग विधि-
👉अर्जुन की छाल एक चम्मच व आधा चम्मच दाल चीनी का प्रयोग कर काढ़ा बनाकर सुबह खाली पेट पीने से हृदय सम्बन्धित विकारों में लाभदायक होता है ।सावधानियां-
यदि आप किसी प्रकार की गम्भीर बीमारी से ग्रसित है तो अर्जुन
की छाल का प्रयोग करने से पूर्व अपने चिकित्सक से परामर्श लेकर ही सेवन करें ।


