हड्डियों की कमजोरी (ऑस्टियोपोरासिस) दूर करने के प्राकृतिक उपाय-

 

हड्डियों की कमजोरी (ऑस्टियोपोरासिस) दूर करने के प्राकृतिक उपाय-

हड्डियों की कमजोरी

हड्डियों की कमजोरी जिसे आधुनिक चिकित्सा प्रणाली की भाषा में ऑस्टियोपोरासिस कहा जाता है । ऑस्टियोपोरासिस में अस्थियों में घनत्व की कमी हो जाती है । हड्डियों की कमजोरी अर्थात ऑस्टियोपोरासिस की समस्या से हमारे देश में लगभग 15 करोड़ लोग ग्रसित  है, ग्रसित व्यकितयों की संख्या में लगभग 80 प्रतिशत महिलायें है । इस बीमारी के ग्रसित व्यक्ति की उम्र औसतन 40-45 वर्ष थी लेकिन धीरे धीरे इसमें कमी आती जा रही है जिसका कारण हमारा अनहेल्दी खान-पान व दिनचर्या का अनियमित होना है । इस बीमारी के कारण व्यक्ति असमय ही वृद्ध दिखने लगता है । बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को चलने,उठने, बैठने किसी भी प्रकार की शारीरिक गतिविधि को करने में असहज महसूस करते है।

हड्डियों के कमजोर होने के कारण-

हड्डियों के कमजोर होने का मुख्यतः कारण हम सब की अनियमित जीवनशैली है जैसे कि खान-पान में जंक फूड या मिठाई का अधिक प्रयोग करना । खाने में कैल्शियम युक्त भोजन व भरपूर प्रोटीन युक्त भोजन का  प्रोयग न करना ।अल्कोहल का प्रयोग करना भी एक कारण है । आलस के कारण शारीरिक व्यायाम न करना भी प्रमुख कारण है ।

 

हड्डियों की कमजोरी दूर करने के घरेलू उपाय-

    हड्डियों की कमजोरी का मुख्यतः कारण हमारा खान-पान ही है अर्थात हड्डियों की कमजोरी को हम निम्नलिखित घरेलू उपायों का प्रयोग कर दूर कर सकते है ।


1.आहार में नियमित तिल ,चियाशीड ,बादाम का सेवन करें क्योंकि इन सभी आहार में  कैल्शियम , मैगनीशियम व विटमिन भरपूर मात्रा में पाये जाते है ।

2.नियमित व्यायाम करना ।

3.दूध पीना ।

4.सलाद में पालक,शलजम,ब्रोकली का नियमित सेवन करना क्योंकि इनमें मैगनीशियम व आयरन भरपूर मात्रा में होता है ।

5.नियमित धूप लेना ।

6. फाईबर व आयरन युक्त फल केला अमरुद आदि का सेवन करना ।

7.गुड़ व चने का सेवन करना ।

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म